Hard Reset करके सभी Jio Keypad Mobile का लॉक कैसे तोड़ें | f10Q. f30c. f41t. f61f. f90m. f101k. f120b. f211s. f220b Etc...

 

 Hard Reset करके सभी Jio Keypad Mobile का लॉक कैसे तोड़ें | f10Q. f30c. f41t. f61f. f90m. f101k.  f120b. f211s. f220b Etc... 


ध्यान दें :

अपने मोबाइल का पासवर्ड हटाने से पहले आपको नीचे दी गयी सभी बातों का ध्यान रखना है ताकि कोई दिक्कत न आये.


➡️अपने मोबाइल को रिसेट करने से पहले कम से कम 50-60 % चार्ज जरूर कर लें.


➡️आपके मोबाइल में कोई एक्सटर्नल कार्ड (Memory Card) ,SIM CARD लगा हो तो उसे निकाल लें ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहें.


➡️जब आपका मोबाइल रिसेट हो रहा हो उस समय मोबाइल बंद ना करें और ना हीं बैटरी निकालें  । मतलब रिसेट करते समय छेड़छाड़ ना करें,अगर ऐसा करते हैं तो इससे Software उड़ सकता है 


➡️रिकवरी मोड आदि फंग्शन को छेड़छाड़ ना करें,


➡️अपने मेमोरी कार्ड में बैकअप डेटा बना के रख लें, ताकि जब मोबाइल रिसेट हो जाए तो बैकअप ले सकें.


    ▶️ ये सब करने के बाद अब रिसेट करते हैं ◀️


Step.1.अपने मोबाइल की बैटरी निकालें और दोबारा लगाएं.


Step.2.इसके बाद आवाज बढ़ाने वाल बटन Star button ✴️और लाल बटन मतलब Power बटन को एक साथ दबाकर रखें,ऐसा करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन ऑन हो जाएगी। और आपको एक नया Interface देखने को मिलेगा। यहां पर आपको कुछ Options दिखाई देगा।


Step.3.आपको Down बटन प्रेस करके मतलब वॉल्यूम कम करने वाले बटन यूज करें. wipe data / factory ऑप्शन में आना है और इसे सिलेक्ट करना है।

Select करने के लिए आपको Red बटन पर Press करना होगा


Step.4.इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा No और Yes। आपको फिर से Down बटन Press करके Yes पर लाना है।


Step.5.Red बटन 2 सेकंड के लिए दबा के रखना है।



Step.6.जैसे ही आप Ok पर क्लिक करेंगे तो आपको 2 से 3 मिनट का समय लगेगा । जब Reboot System लिखा दिख जाए तो उस पर क्लिक कर दें.


Step.7.अब आपका मोबाइल का लाॅक हट जाऐगा

Phone खुल जाने के बाद आपको Language Etc... सेलेक्ट करके Accept कर लेना है। मोबाइल में बिलकुल नया जैसा Functions दिखेगा


Step.8. अब मेमोरी कार्ड और सिम डालकर बैकअप रिस्टोर कर लें.


➡️अगर ऊपर बताऐ गए जो  * और Red Button Work ना करें। तो Red बटन के साथ Middle बटन, या फिर Red बटन के साथ 8 नंबर का बटन try करें क्योंकि दूसरे मॉडल का Jio फोन है तो शायद उसमें अलग कोड हो सकता है 



BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post