Blogger का Background Image/Colour Change कैसे करें ?
Blogger का Background Image/Colour Change करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो_
Step-:1. सबसे पहले अपने Blogger Account में LOGIN करें।
Step-:2. अब Left side ऊपर corner में 3 dot's पर click करें।
Step-:3. Theme option पर click करें।
Step-:4. Customize पर click करने पर Background image दिख जायेगा,
Step-:5. Image के नीचे आपको Remove Image और Change image का option देखने को मिलेगा।
Step-:6. Background remove करने के लिए Remove पर click करें या change करना चाहते है तो change पर click करें।
Step-:7. Change पर click करते ही आपको बहुत सारे Select background image section में देखने को मिलेगा
Step-:8. अब अपने मनपसंद अनुसार Background select कर Done पर click कर दें
यदि आपको Blogger में दिए गए Theme पसंद न आए तो आप Background Download करके भी लगा सकते है ।
Thank you...