📱Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye ?

 📱Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye ?



मोबाइल से computer या laptop पर Internet चलाने के तीन तरीके होते है. 


1. जिसमे USB cable, 

2. WiFi hotspot

3. Bluetooth tethering 


इन तीनों तरीकों में आप simply अपने mobile data का use कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में कर सकते है. 


इस पोस्ट में हम आपको एक – एक करके इन तीनों तरीकों के बारे में बताएंगे.



🔦Computer Par Internet Kaise Connect Kare अपने मोबाइल से.




Method 1 (USB Cable)



Step 1. सबसे पहले अपना Mobile Internet Data ON कर लीजिये.


Step 2. अब USB cable के एक हिस्से को computer में मौजूद USB port में लगाये और दूसरे हिस्से को Mobile में लगाकर connect कर ले.


Step 3. Mobile setting में जाये और More पर क्लिक करे.



Step 4. यहां पर USB tethering का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे ON कर दे.



अब आपके computer के notification bar में Internet Access का msg दिखाई देगा. 

इसका मतलब अब आप mobile data का use कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते है.


Method 2 (Wi-Fi Hotspot)


इस तरीके से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए आपके computer पर wifi hotspot का option होना चाहिए. 

अगर आपके कंप्यूटर पर ये सुविधा नही है तो आप मार्केट से या ऑनलाइन एक WiFi adapter मंगा लीजिये और उसे अपने computer पर install कर लीजिए. ये करने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.


स्टेप 1 Mobile data को ON कर लीजिये.


स्टेप 2 Phone setting में जाये और Personal Hotspot पर क्लिक करे.



स्टेप 3 अब Portable WiFi Hotspot को ON कर दीजिये.



स्टेप 4 कंप्यूटर स्क्रीन के left side में Network पर क्लिक करे और phone hotspot address को search करके connect कर लीजिये.


Method 3 (Bluetooth tethering)


Bluetooth के द्वारा mobile से computer पर internet share करने के लिए पहले अपने कंप्यूटर और मोबाइल के bluetooth को open कर लीजिए. अब इन दोनों को pairing कर लीजिये अब नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.


1) Phone data को ON कर लीजिये.


2) अब Phone setting में जाये और More पर क्लिक करे.


3) यहाँ दिख रहे Bluetooth tethering के विकल्प को ON कर दे.



ये करने के बाद automatically आपके computer पर internet access हो जाएगा फिर आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट चला पाएंगे.

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post