Blogger template से footer credit कैसे हटाऐ ? Ex : Designed by,Credit by,Crafted by, Template by.Etc..

 Blogger template से footer credit कैसे हटाऐ ?
Ex : Designed by,Credit by,Crafted by, Template by.Etc..


A.✒️ सबसे पहले अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर theam पर क्लिक करें। 


B.✒️ अब Customize के बगल में arrow/dropdown पर click करके Edit html  पर क्लिक करें।


C.✒️ आपको html code दिखाई देगा। कही पर भी एक बार क्लिक करके आपको CTRL + F  दबाना होगा। ऐसा करने से आपको कोड के ऊपर right side में एक search box दिखने लगेगा। 



D.✒️ Search box में आपको वही टाइप करके सर्च करना है जो आपके footer credit में दिख रहा है जैसे created by , Designed by या crafted by आदि। 


E.✒️ सर्च करने के बाद वह created by या disign by हाइलाइट होकर आपको दिख जाएगा। अब आपको container row को ढूंढना होगा।  आप नीचे के इमेज में देख सकते है। 

अब आप 'container raw-x1'> के आगे नीचे दिए गए code

को copy करके paste कर दें 

Paste करने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा। 



ध्यान रहे  :-  Code ऐड करने के बाद आपको मेरी वेबसाइट के लिंक  और नाम की जगह अपनी website का लिंक और नाम डाल दें । 

Important Notes : ➡️किसी भी Template को बदलाव/छेड़छाड़ करने से पहले Template का Backup/Download जरूर कर लें।



F.✒️ ऐसा करने के बाद  आपको नीचे की तरफ एक </div> लिखा हुआ होगा, आप उसके नीचे एक और </div> को add करना होगा ।

आप नीचे image में देख सकते हैं 




 G.✒️ इतना करने के बाद आप save theam कर दीजिए। अब आप देख सकते है कि आपके ब्लॉगर template के  footer से footer credit remove हो चुका होगा। 


Thank you...

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post