अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये ?
Step.1.अपने नाम का Birthday Song (जन्मदिन गाना) बनाकर देने वाली वेबसाइट 1happybirthday.com को ओपन करना है।
Step.2.Open होने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स दिखाई देगा। उस बॉक्स में वो नाम लिखें जिसके नाम से Happy birthday song बनाना चाहते है। आप नीचे Image में देख सकते हैं
Step.3.नाम लिखकर सर्च करने पर उस नाम से सम्बंधित सभी बर्थडे सांग का लिंक आ जायेगा ।
आप नीचे Image में देख सकते हैं
आप उस लिंक पर click करके Open करे.
Step.4.Open होने के बाद आपके नाम से बर्थडे सांग बनकर तैयार हो जायेगा। इसे चेक करने के लिए दिए गए ऑप्शन में play birthday song के ऑप्शन पर क्लिक करके सुन सकते है
आप नीचे Image में देख सकते हैं
Step.5.डाउनलोड करने के लिए play के राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करके Download पर click करें.
आप नीचे Image में देख सकते हैं
➡️अगर आप अपने मोबाइल से बर्थडे सांग को डाउनलोड करना चाहते है तो Download song (Android Only) ऑप्शन पर click करें।
आपका Birthday song download हो जायेगा ।