My Jio App से Linked Number कैसे Delete / Remove करे ?
अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करे, इसके बाद यहां पर 3 लाइन ( Menu ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर Profile & Setting, Recharge For a Friend, My Plan, My Usage, statement आदि ऑप्शन दिखेगे।
आपको Linked Number Remove करने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है, यहां पर Setting वाला ऑप्शन दिख जाएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Linked Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
यहां पर आपको my Jio App के सभी Linked Number दिखेगे, और उनके आगे Remove वाला ऑप्शन दिखेगा,
यहां पर आपको Link new account वाला ऑप्शन दिखेगा, जिससे कि आप किसी नंबर को इस एप्प में लिंक्ड कर सकते है लेकिन अभी आपको Linked Account को Remove करने का तरीका बता रहा हु, तो इसके लिए आप जिस भी लिंक्ड नंबर को हटाना चाहते है उसके आगे Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपसे एक और बार कन्फर्म करने के लिये कहा जायेगा कि आप इस अकाउंट को रिमूव करना चाहते है आपको Yes, Remove Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अभी वो लिंक्ड अकाउंट आपके My Jio App से Remove और Delete हो जाएगा, इसी तरह जिओ एप्प में दिख रहे किसी भी अकाउंट को हटा सकते है और Remove कर सकते है।