📕Computer Ke Desktop Par Hidden Folder Kaise Banaye ?Or, Computer desktop पर hidden/invisible folder कैसे बनाते हैं ?

 📕Computer Ke Desktop Par Hidden Folder Kaise Banaye ?

Or, 

Computer desktop पर hidden/invisible folder कैसे बनाते हैं ? 



Step 1


1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर right click करें क्लिक करते ही popup window खुलेगीं |


2. अब New पर क्लिक करें |



3. अब New Folder पर क्लिक करें |




Step 2


1. New Folder क्रिएट होते ही फोल्डर को Rename करें |


2. Rename करने के लिए आप Alt+0160 टाइप करें एक बात ध्यान रखें की टाइप करते समय नंबर दिखाई नहीं देगा जब आप नंबर टाइप कर देंगे तो आपका फोल्डर unnamed हो जायेगा |




Step 3


1. अब उस folder पर right click करें |


2. अब सबसे निचे properties पर क्लिक करें |


Step 4


1. अब राईट में आपको Customize दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |


2. अब Change Icon के आप्शन पर क्लिक कर दें |



Step 5


1. Change Icon पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Folder Icon आ जायेंगे अब इसमें तीन फोल्डर ऐसे होंगे जो invisible है उनमे से किसी भी folder icon को सेलेक्ट करें |


2. अब Ok पर क्लिक करने के बाद Apply button पर क्लिक कर दें और OK पर क्लिक करे दें |



फाइनली आपका folder आपके computer desktop पर hide/invisible हो गया है अब आप इस फोल्डर में अपने personal या private files को रख सकते है |



BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post