💻CPU Start होता है par Monitor me No Signal Dikh raha hai kya Kare ?

 💻CPU Start होता है par Monitor me No Signal Dikh raha hai kya Kare ? 




➡️कई बार आपका कंप्यूटर तो बिना किसी परेशानी के स्टार्ट हो जाता है, लेकिन कंप्यूटर का स्क्रीन No Signal का मैसेज देता है. 


➡️आपके मॉनिटर को CPU से जोड़ने वाले केबल या CMOS, RAM, VGA कार्ड में किसी गड़बड़ी के कारण ऐसा हो सकता है.



➡️CPU स्टार्ट होने पर भी मॉनिटर No Signal दिखाता है


➡️कंप्यूटर के भीतर जितने भी पार्ट्स होते हैं उन सबको धूल से बड़ा खतरा होता है. 


➡️धूल हार्डवेयर पार्ट्स पर जम जाती है और फिर उन्हें सही तरीके से काम करने में बाधा उत्पन्न होती है. 

कंप्यूटर स्टार्ट करने से पहले एक बार अच्छी तरह कंप्यूटर के मुख्य हिस्सों को देख लें, जांच लें कि कहीं वहां धूल तो नहीं जम रही. 


➡️शुरू में एक बार जांच लेने के बाद अपनी CMOS Battery को साफ करने की कोशिश करें. ये बैटरी आपके मदरबोर्ड से जुड़ी हुई होती है. और इसके हिस्सों को हल्का रगड़ कर साफ किया जा सकता है. 

इसके बाद कंप्यूटर के RAM को निकालिए और ऐसी ही गतिविधि दोहराइए.


➡️यदि आपका मॉनिटर अब भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा और नो सिग्नल दिखा रहा है तो मॉनिटर केबल और VGA को अलग-अलग साफ करें. ये सब कर लेने के बाद CPU के सारे पार्ट को फिर से जोड़ें. आपका पीसी मॉनिटर से जरूर कनेक्ट हो जाएगा.


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post