अगर आपके मोबाइल में Internet नहीं चलता है तो क्या करना चाहिए ?
♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠
➡️सबसे पहले ये चेक करें की मोबाइल में Data Pack है या नहीं ।
➡️कौन सा SIM CARD में DATA PACK हैं, Internet चालू करते वक्त उस SIM CARD को सेलेक्ट करना ना भूलें।
➡️मोबाइल में नेटवर्क है या नहीं, अगर है तो डाटा स्पीड मिल रही हैं या नहीं
➡️मोबाइल को एक बार Switch Off करके फिर Switch on करके भी देख लें ।
➡️SIM 1 को SIM 2 में या SIM 2 को SIM 1 में लगाकर भी Check कर लें।
➡️यदि आप केवल 4 जी नेटवर्क मोड़ सिलेक्ट किऐ हुए हैं तो उसे ऑटो मोड पर कर दें क्योंकि कई बार कुछ इलाकों में 4 जी नेटवर्क नहीं आता है.
➡️अगर मोबाइल नेटवर्क ऑटोमेटिक मोड पर नहीं चल रहा है तो आपको नेटवर्क को बदलकर मेनुअल कर के देख लें ।
➡️किसी दूसरे Mobile में SIM Card लगाकर भी चेक कर लें, SIM Card चालू है या नहीं।
➡️Mobile / Apps Update करके भी देख लो.
👉 ये सब करने के बाद भी Internet नहीं चलता है तो Mobile में कुछ Internal Problem होगा, आप किसी Mobile Repairing Shop में जाकर चेक करवा ले़ या आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं।