💌Mobile फोन पर आने वाले flash message को कैसे disable करें ?

 💌Mobile फोन पर आने वाले flash message को कैसे disable करें ? 

➡️disable flash messages on any phone |Vodafone,idea,AirTel,BSNL,Jio


इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फोन पर आने वाले flash message को कैसे disable किया जाता हैं ।


जब भी आप कोई new sim खरीदते हैं और उससे अपने फोन में चालू करते हैं तो बार-बार आपके फोन पर Jokes, News, Cricket Etc.जैसी चीजों के flash message आते रहते हैं।


यदि गलती से आप OK कर देते हैं तो आपके अकाउंट से 30 रूपये कट जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप फ्लैश मैसेज को Deactivate कर सकते हैं। 


नीचे हम आपको इसकी पूरी विधि बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फोन में फ्लैश मैसेज को Disable कर सकते हैं।


➡️आपके फोन में Sim tool Kit का ऑप्शन होगा। Sim tool Kit पर टैप कीजिये।


➡️यदि आपके phone में 2 sim card लगे हुए है तो आपको उसी sim पर क्लिक करना है जिसका मेसेज आप बंद करना चाहते है। 

जैसे :


➡️Idea

➡️Vodaphone

➡️मान लीजिए कि आप Idea sim के Flash Message को बंद करना चाहते हैं तो आप उसको क्लिक कीजिये। आपको Dialer tones, Railway Enquiry, Cricket and sports , Astrology Jokes, जैसी एक लिस्ट दिखाई देंगी। इनमें से आपको Idea Fresh and Idea Flash जैसा ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Idea Flash पर टैप करना है।


➡️अब आपको Activation, Service Info, My topics, Audio Alerts जैसी लिस्ट दिखाई देगी। आपको Activation पर टैप करना है।


➡️अब आपको Activate, Deactivate, Show Messages की लिस्ट दिखाई देगी।


➡️Deactivate पर Click करिए।


➡️उसके बाद Ok पर टैप करिए। यह करने के बाद आपके साधारण फोन में फ्लैश मैसेज नहीं आएगा।

        🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀

🌱 नोर्मल फोन में फ्लैश मैसेज कैसे बंद करें Normal Phone me flash message kaise disable Karen


➡️सबसे पहले अपने फोन में Tools के ऑप्शन को टैप कीजिये।


➡️यदि आपके phone में Vodafone Sim लगा हुआ है तो आपको सबसे उपर Vodafone Services दिखाई देगा। नीचे इस तरह की लिस्ट दिखाई देगी


Download Unlimited


Videos from Finance


Tips pack @ Rs 30/ month


Data charges applicable


Click OK

➡️जैसी लिस्ट दिखाई देगी। अब आप अपने नोर्मल phone में OK की बटन दबाइये।


➡️अब फिर से Tools पर जाइये। आपको इस तरह की लिस्ट मिलेगी-


Alarm


Calendar


World clock


STK


Bluetooth


Torch


➡️STK पर जाइये। अब आपको sim selection करना है।


sim 1


sim 2


➡️जिस sim का Flash Message आपको बंद करना है उसे select करिये। OK का बटन दबाइये


➡️अब आपको एक लिस्ट दिखाई देगी-


MPesa Menu


MPesa shopping


MPesa to Bank


MPesa to Friend


MPesa Pay DTH


MPesa Bijli Pay


MPesa Recharge


Flash


➡️Flash को select करिए। OK का बटन दबाइये

आपको ये ऑप्शन मिलेगा


Activation


Service Info


My Topics


Alert


➡️Activation select करिए। OK का बटन दबाइये

आपको ये ऑप्शन मिलेगा


Activate


Deactivate


Launch Flash


➡️Deactivate को select करिए। OK का बटन दबाइये। आपको Press OK to continue the deactivation process का मेसेज आयेगा। OK का बटन दबाइये।


अब आपको Flash Off का मेसेज दिखाई देगा। OK का बटन दबाइये। अब आपके नॉर्मल फोन में Flash Message सफलतापूर्वक बंद हो चुका है।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post