Blogger में Blog का Font size change कैसे करें ?

 Blogger में Blog का Font size change कैसे करें  ?


Blogger में Blog का Font size change करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो। 


Step.1. सबसे पहले Blogger में LOGIN करके Left side ऊपर में 3 dot's पर click करके Dashboard में  

Theme option पर click करें ।


Step.2. इसके बाद Customize पर click करे। 


Step.3. Advance विकल्प पर क्लिक करें इसी page पर एक Tab दिखाई देगा उसमे आपको post Page style को select करना है। 


Step.4. Text colour : यदि आप पोस्ट के वर्ड को रंगीन करना चाहते हैं तो आप text colour के help से वर्ड को रंगीन कर सकते हैं।


Step.5. यदि post title Font size को छोटा बड़ा करना चाहते हैं तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके छोटा बड़ा कर सकते हैं 

जैसे - 18px,20px,25px etc.. आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं


Step.6. जब आप text colour और post size को छोटा बड़ा कर लेते हैं तब आपको नीचे save ऑप्शन पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं  ।


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post