🗑Recycle Bin में File & Folder भेजे बिना डिलीट कैसे करे?
🙋आप दो तरीको से फाइल और फोल्डर को Recycle Bin बिन में भेजे बिना डिलीट कर सकते है
Method 1.
Keyboard Shortcut के द्वारा डिलीट कर सकते हैं
Method 2.
Recycle Bin configure करने के द्वारा डिलीट कर सकते हैं
😍 Method 1.
Keyboard Shortcut के द्वारा
1. सबसे पहले किसी भी फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करे जिसे आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते है |
2. अब एक साथ Shift + Del बटन प्रेस करें |
आपके द्वारा सेलेक्ट कि हुई फाइलें और फोल्डर रीसायकल बिन में जाये बिना डायरेक्टली डिलीट हो जाएगी |
😍Method 2.
Recycle Bin configure करने के द्वारा
1. सबसे पहले Recycle Bin आइकॉन पर राईट क्लिक करें और Properties के आप्शन को सेलेक्ट करें |
2. अब setting for selected location सेक्शन में “Don't move files to recycle bin. Remove files immediately when deleted." के आप्शन को tick कर दें |
3. अब लास्ट में Apply करके OK कर दें |
अब इस सेटिंग के बाद जब आप कोई भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करेंगे तो वो रीसायकल बिन में जाने की वजाये परमानेंटली डिलीट हो जाएगी |