अगर Mobile में Network problem है तो क्या करें ?
Mobile network ना आने के कई कारण हो सकते है आप नीचे दिए गए तरीके को अपनाकर Network problems को solve कर सकते है।
⏩Mobile को Switch off करके फिर से on करें।
⏩Mobile कि battery को खोलके SIM को अच्छा
से Adjust करके लगाऐ ।
⏩Mobile के Setting में जाकर Network Setting/SIM Settings में जाकर Network को Search करें
जैसे- Automatic या Manual mode में डाल के check करें Searching करने के बाद आपका जो SIM हैं वो Searching में आ जाए तो आप उस Network पर click करें,आपको सफ़लतापूर्वक रजिस्टर्ड का मैसेज शो होगा, फिर आपके मोबाइल में नेटवर्क आ जायेगा ।
⏩Software update ना होने के कारण भी नेटवर्क की समस्या हो सकती है ।
⏩आपके फ़ोन network के coverage area में ना होने के कारण भी network signal का समस्या हो सकता है । या Roaming area में होने के वजह से भी network signal कमजोर हो सकती है ।
⏩अगर मोबाईल में damage battery लगा हुआ है जो आपके phone को Overheat करता है इससे भी Network की समस्या होती है
▶️इन सभी तरीके से भी नेटवर्क ना आए तो समझिए Hardware problem है आप नजदीकी Mobile repairing shop में check करावा लें ।