🌀बैंक खाता बंद करने हेतु बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबन्धक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,शाखा मक्खाचक
बखरी,बेगूसराय।
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी,
सादर निवेदन है कि मेरा इस बैंक में बचत खाता है जिसे मैं पिछले कुछ समय से उपयोग में ले
रहा हूँ। लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से अब मैं इस बचत खाते का उपयोग नहीं करना
चाहता हूँ। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे इस बचत खाते को बंद कर दिया जाये। मेरे बचत खाता का विवरण कुछ इस प्रकार है :-
खाता धारक का नाम :-
खाता संख्या :-
बैंक शाखा का नाम :-
खाता का आईएफएससी कोड :-
मुझे आशा है कि आप मेरे इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे।
आपका धन्यवाद,
आपका शुभेच्छु,
आवेदनकर्ता का नाम
:-
आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर :-
दिनांक / तारीख :-