Website के URL से #gsc.tab=0 को कैसे हटाये ?
A. सबसे पहले आप अपने AdSense Account में जाए.
B. अब sidebar में Ads के ऑप्शन पर क्लिक करें.
C. अब स्क्रीन पर दिख रहे By ad unit ऑप्शन पर क्लिक करें.
D. अब नीचे आपको वो सारे ads के नाम दिख रहे होंगे , जो आपने create किये हुए हैं , तो आप Search Engine पर क्लिक करें.
ऐसा करने से आपके द्वारा जो भी search engine ad create किया हुआ होगा , वो सारे तुरंत दिखने लगेंगे , अब अगर आपने एक ad create किया हुआ होगा तो एक दिखेगा , अगर आपके 2-3 ad create किया हुआ होगा 2-3 दिखेंगे , तो आपको उनमें से देख लेना है की कौन सा search engine का कोड हमने अपने वेबसाइट पर लगाया हुआ है.
E. अब आपने जिस ad को अपने वेबसाइट पर लगाया हुआ है, उस ad के सामने Pencil का चिन्ह दिखेगा उस पर क्लिक कर Go to editor पर क्लिक करें.
F. अब आप sidebar में दिए गए Search features पर क्लिक करें.
G. अब आपको Search features के नीचे ही कुछ ऑप्शन दिखेंगे , जिनमें से आपको Advance settings पर क्लिक करना है.
H. अब आप Web Search settings पर क्लिक करें जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे.
I. उन ऑप्शन में आपको Results browsing history के सामने वाला बटन on दिखेगा ,उसको आप off कर दें.
➡️अब आप अपने वेबसाइट को open कर देखेंगे तो आपको आपके साईट के URL में #gsc.tab=0 को देखने को नहीं मिलेगा.