कम्प्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनायें ?
------------Or, -----------
कम्प्यूटर में Nameless folder कैसे बनायें ?
▶️सबसे पहले आप जहाँ पर बिना नाम का फोल्डर बनाना चाहते है वहाँ जाऐ.
▶️अब कहीं भी खाली स्थान पर Right click कर New folder बना लें.
▶️अब नये फोल्डर के ऊपर Mouse का दांया बटन (Right Click) दबाना हैं. और यहाँ से आपको Rename पर क्लिक करना है.
▶️जैसे ही आप Rename पर क्लिक करेंगे तो तैयार फोल्डर का नाम अपने आप select हो जाएगा उसे आप Delete or Del बटन से काट दें, या हटा दें।
▶️इसके बाद Keyboard से Alt के साथ 255 लिखें या Alt के साथ 160 लिखें और Enter दबाँए या Mouse से कही भी क्लिक कर दे.
➡️आपके सामने बिना नाम का फोल्डर तैयार हो जाएगा.
Tags
Computer