Internet Download Manager Extension Google Chrome ब्राउज़र में Add कैसे करे ?
➡️सबसे पहले आप Google Chrome Browser को ओपन करे उसके बाद निचे दिया लिंक पर क्लिक करे।
➡️ IDM Extension पेज पर जाने के बाद आपको Add to Chrome पर क्लिक करे उसके बाद और एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको Add extension पर क्लिक करना है।
➡️Add extension पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा wait करना होगा उसके बाद खुद बा खुद IDM Extension आपके क्रोम ब्राउज़र के ऐड हो जायेगा, जब ऐड होगा तब आपके browser में idm का लोगो दिखेगा
➡️अगर आपको browser में किसी तरह के IDM लोगो नहीं दिख रहा है तो आप आपने chrome browser में जेक Three dot→ More tools→ Extension पर क्लिक करे यह फिर browser तब में chrome://extensions यह type करके enter करे।
➡️उसके बाद आपके browser में जितने भी Extension इनस्टॉल है वो सब आपको दिखेगा उसमे से आप चेक करे आपको idm भी मिलेगा जो आपने इनस्टॉल किया, अब आप सिर्फ idm पर enable button पर क्लिक करके enable करे।
➡️अब आपने browser को restart करे मतलब off करके फिर से on करे, उसके बाद आप browser में कुछ भी डाउनलोड करके चेक करे सब कुछ idm से डाउनलोड होगा.
Note : IDM Extension add करने के पहले आपके कम्प्यूटर में Internet Download Manager Software होना चाहिए तभी आप IDM Extension Use कर पायेंगें।