कम्प्यूटर के Taskbar में अपना नाम कैसे लिखे ?
▶️सबसे पहले control panel को open करें.
▶️Clock and Region में जाऐ
▶️Date and Time में जाये
▶️Date and Time का छोटा सा विंडो खुलेगा , उसमे change Date and Time पर क्लिक करे
▶️Date and Time settings का छोटा सा विंडो खुलेगा , उसमे Change calendar settings पर क्लिक करे
▶️Region का छोटा सा विंडो खुलेगा , उसमे Additional settings पर क्लिक करे
▶️Customize Format का छोटा सा विंडो खुलेगा , उसमे Time टैब पर क्लिक करे
▶️अब यहाँ आपको Time formats में कुछ settings करनी है जो निचे मैं बता रहा हूँ
✴️Short time: यहाँ आपको hh:mm tt को चुनना है ✴️Long time: यहाँ आपको h.mm.ss tt को चुनना है
✴️AM symbol: यहाँ आपको अपना नाम डालना है , यहाँ पर डाला गया नाम आपके कम्प्यूटर में रात के 12 बजे से दोपहर के 11:59 AM तक दिखेगा |PM symbol: यहाँ भी आपको अपना नाम डालना है , यहाँ पर डाला गया नाम आपके कम्प्यूटर में दोपहर के 12 बजे से रात के 11:59 PM तक दिखेगा |
नोट :
AM और PM में आपको अपना नाम 12 words या 12 words से कम का ही डालना है , इससे ज्यादा इसमें आप नहीं लिख सकते ।