Website page को PDF file में Convert कैसे करें ?
Website page को PDF file में बदलने/Convert करने के दो तरीके नीचे दिए गए हैं आप दोनों में से किसी भी Method का उपयोग करके Website page को PDF file में Convert कर सकते हैं ।
========Online Method 1.========
▶️किसी भी Website page को आप Online PDF file में Convert कर सकते हैं इसके लिए web2pdfconvert.com वेबसाइट को ओपन करें।
▶️अब आप जिस भी Webpage को PDF file में Convert करना चाहते हो उसका URL काॅपी करके web2pdfconvert.com वेबसाइट के box में paste कर दें
▶️Convert to PDF पर click करें.
▶️Convert होना शुरू हो जाएगा, Convert होने के बाद आपको PDF Successfully created मैसेज शो होगा .
▶️फिर आप Download पर click करके डाउनलोड कर सकते हैं
========Browser Method 2.========
Mobile से करने का तरीका :
-----------------------------------
Google Chrome browser में आप किसी भी Website page को PDF file में Convert कर सकते हैं ।
▶️आप जिस भी वेबसाइट पेज को PDF में बदलना चाहते हैं
▶️उस वेबपेज को Google Chrome browser में ओपन करें.
▶️3 dot's पर किल्क करें.
▶️Share पर किल्क करें.
▶️Print पर किल्क करके आप Print भी कर सकते हैं या PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
Computer से करने का तरीका :
----------------------------------------
▶️जिस भी Webpage को PDF file में Convert करना चाहते हैं उसे ओपन करें.
▶️Keyboard से Ctrl+P दबाऐ.
▶️आपके सामने Print option खुल जाएगा.
Change पर click करें.
▶️Save as PDF click करें.
➡️click करते हीं वेबपेज PDF में डाउनलोड हो जाऐगा ।
Note : किसी-किसी वेबपेज को आप PDF/Print/Copy नहीं कर सकते , क्योंकि उस वेबपेज को Website Owner protect करके रखते हैं।