Computer में This Copy of Windows is not Genuine को कैसे हटाये ?
➡️जब Trial Version Windows Install करते है वह केवल 1
महीने तक ही एक्टिव रहता है। इसके बाद हमें कंप्यूटर स्क्रीन पर windows is not genuine का मैसेज दिखाई
देता हैं । मतलब Window Original नहीं है ।
------------Or,--------------
➡️जब हम windows को Update करते हैं, या फिर हमारा Windows ऑटोमेटिक update हो जाता है। तब
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को यह पता चल जाता है, कि हमारा windows डुप्लीकेट है।
यह मैसेज हमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तरफ से दिखाया जाता है।तब यह प्रॉब्लम आती है।
Computer में This Copy of Windows is not Genuine को हटाने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो_
Step 1 - सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में control panel को open करें।
Step 2 - आप यहां पर programs and features वाले ऑप्शन में view installed updates पर Click करें
Step 3 - अब यहां पर updates for microsoft windows (KB971033) को सर्च करें। फिर उस पर क्लिक करें। और उसे uninstall कर दें।
➡️इस तरह से आप इन अपने Windows पर This Copy Of Windows Is Not Genuine वाले मैसेज को हटा सकते हैं।