कम्प्यूटर में बिना किसी Software के Folder को Lock 🔐 कैसे करें ?
➡️आप जिस Folder को लाॅक करना चाहते हैं उसपे Right Click करें.
➡️Properties option को सेलेक्ट करें.
ऊपर में Security option सेलेक्ट करें.
➡️Administrator पर click करें.
➡️Edit करने के बाद फिर से Administrator पर click करें.
➡️नीचे Full control के option को ✔️ (टिक) करें.
➡️अब Apply करके Yes पर किल्क कर Ok करें
▶️फोल्डर 📁 को Unlock करने के लिए Same process करके Tick को Untick कर दें आपका फोल्डर 📁 Unlock हो जायेगा।
Tags
Computer