खराब या करप्टेड एसडी कार्ड और पेन ड्राइव को ठीक कैसे करें ?

 खराब या करप्टेड एसडी कार्ड और पेन ड्राइव को ठीक कैसे करें  ?



➡️सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Command Prompt को Right Click करके Run as Administrator कर लें.



➡️अब आपके सामने काली स्क्रीन आये उस पर आपको diskpart लिखकर Enter कर देना है. 


➡️अब आपको list disk टाइप करके कर Enter देना है.


➡️अब आपके सामने दो डिस्क आएँगी disk 0 और disk 1. disk 0 कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क होती है तथा disk 1 आपकी corrupt पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड है. यदि आप दो मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाते हैं तो कमांड प्रमोट पर disk0, disk1, disk 2 दिखाई देंगे.


⚠️ध्यान रहे! अपने हिसाब से खराब डिस्क को ही सेलेक्ट करना है ।


➡️अब आपको अपनी खराब डिस्क सेलेक्ट करना है उसके लिए टाइप करना है select disk 1 फिर Enter कर दे.


➡️जैसे ही आप एंटर करेंगे तो आपकी डिस्क सेलेक्ट हो जायेगी. अब आपको एक कमांड फिर से लिखना है Clean और फिर Enter कर दें.


➡️जैसे ही आप एंटर करेंगे तो आपकी खराब डिस्क क्लीन हो जायेगी. अब आप Exit लिखकर कर Enter दें. एक बार फिर से Exit लिखकर Enter कर दें.


➡️अब आप पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड ओपन कर सकते हैं.


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post