DISK CLEAN UP या DISK DERANGEMENT कैसे करते हैं ?
Disk Clean Up :
Disk Clean Up Software आपके कम्प्यूटर में ही मौजूद रहता है।
इस टूल के इस्तेमाल से आप हार्ड डिस्क में फालतू और अनावश्यक फाइलों को डिलीट कर सकते हैं
कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में हम कई तरह की फाइल सेव करते हें जैसे : Song, Videos, Image, Etc... लेकिन बहुत साडी फाइल होने पर इनके कुछ अन्य फाइल्स भी बन जाते है इनको remove करने के लिए Disk clean up टूल का उपयोग किया जाता है।
▶️Disk clean up को शुरू करने के लिए अपने Computer या Laptop के start बटन पर क्लीक कीजिये
▶️अब All programs पर क्लिक करें।
▶️Accessories पर क्लिक करना है।
▶️अब आपके सामने एक system tool का आप्शन होगा इसमें Disk clean up को चुनें।
➡️इस टूल से आप अपने Computer/Laptop की हार्ड डिस्क को क्लीन कर फ़ास्ट कर सकते हैं।
Tags
Computer