VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record कैसे करें ?

 

 VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record कैसे करें  ?



VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो_


Step A. सबसे पहले VLC media player open करे।


▶️Media option पर click करे।

▶️Open capture device (Ctrl+C) ऑप्शन पर click करे।


Step B. एक नया डब्बा open होगा।


▶️Desktop select करे।

▶️Frame rate डाले।

▶️Play button के साथ तीर icon पर click करे।

▶️तीर icon के निचे कुछ ऑप्शन show होंगे convert पर click करे।


Step C. Convert पर click करने के बाद नया बॉक्स open होगा. 

▶️इस बॉक्स में create a new profile icon पर click करे.


Step D. New profile बनाने वाले ऑप्शन पर click करने के बाद अगला बॉक्स open होगा. 


▶️MP4/MOV select करे।

▶️Video codec option पर जाए।


▶️Video codec पर click करने के बाद इसी बॉक्स में codec show करेगा 

▶️Video codec पर click करने के बाद video option पर टिक करे।

▶️अब video codec चुने. H-264.

▶️ऊपर profile name type करे।

▶️अब निचे create button पर click करे।


▶️Create पर क्लिक करने के बाद एक और बॉक्स open होगा. इस बॉक्स को मैं 3 step में add कर चूका हूँ. अब हमे अपने computer की में वो file सेलेक्ट करनी जिस में हमारा video save होगा।


▶️इसके लिए उस बॉक्स में destination file option के सामने browse button पर click करे।

▶️अपने कंप्यूटर के उस फोल्डर को name type करे और सेव पर click करे. 

▶️Computer के फोल्डर में save पर click करने के बाद destination file में आपके computer के folder का नाम आ जायेगा।

▶️बस अब start button पर click करे।


➡️बस start button पर क्लिक करने के बाद VLC media player में आपके computer की screen record होने लगेगा.


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post