Online Driving License Status चेक कैसे करें ?
▶️सबसे पहले आपको ऑफिसियल परिवहन वेबसाइट की लिंक पर जाऐ. https://parivahan.gov.in/parivahan/
▶️ऊपर main menu में Online Services पर क्लिक करे.
▶️Online Services पर क्लिक पर क्लिक करने पर ड्राप डाउन मेनू में से Driving Licence Related Services पर क्लिक करे.
▶️Driving Licence Related Services पर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में अपने स्टेट सिलेक्ट करना है.
▶️इसके बाद ‘Application Status’ पर क्लिक करना है.
▶️जिसके लिए आवेदन किया है उसके Application Number अपने टेक्स मैसेज में आया होगा. वो नंबर और साथ में अपने बर्थ डेट डालना है. अंत में कैप्चा एंटर करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर अपने Driving license application status देख सकते हैं।
Tags
Internet