🌋Computer में Folder Lock कैसे करे ?
अगर आप अपने कंप्यूटर के किसी Folder में Password लगाना चाहते है तो इसलिए आपके पास WinRAR नाम का सॉफ्टवेयर होना चाहिए.
वैसे तो WinRAR सॉफ्टवेयर लगभग सभी लैपटॉप या कंप्यूटर में होता है अगर आपके पास नहीं है तो आपको इसे इन्टरनेट से डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लेना है. इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद आपको उस फोल्डर पर जाना है जिसपर आप Password डालना चाहते हैं.
✈ ️सबसे पहले उस फोल्डर पर माउस से राईट क्लिक करिए जिसे आप लॉक करना चाहते हैं या जिसपर पासवर्ड डालना चाहते हैं.
✈️ इसके बाद Add To Archive पर क्लिक करना है.
✈️ अब आपके सामने एक छोटी सी न्यू विंडो ओपन होगी जिसमें कई ऑप्शन दिए गए होंगे आपको सबसे नीचे दिए Set Password पर क्लिक करना है.
✈️ यहां आपको आपका कोई सा भी password लिखना है. पासवर्ड लिखने के साथ यहां आपको Encrypt File Name पर भी राईट क्लिक कर देना है.
✈️ इसके बाद OK पर क्लिक करते जाना है. अब आपका फोल्डर ZIP फाइल में कन्वर्ट होना शुरू हो जायेगा कुछ देर बाद आपका फोल्डर Zip फाइल में कन्वर्ट हो जायेगा.
⚡अब जब भी आप इस Zip फाइल में कन्वर्ट हुए फोल्डर को ओपन करेंगे तो ये आपसे पासवर्ड मांगेगा. पासवर्ड लिखने के बाद ही ये फोल्डर ओपन होगा.
✒️तो इस तरह आप किसी भी फोल्डर में बड़ी आसानी से पासवर्ड डाल सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे Computer में Folder Lock कैसे करे WinRAR सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से अपने Folder में Password सेट कर सकते हैं एक बार पासवर्ड लगने के बाद आपके पर्सनल फोल्डर को आपके अलावा कोई दूसरा कभी भी ओपन नहीं कर पायेगा.