🏬Windows Computer me Keyboard Shortcut Kaise Create Kare ?
विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड बनाना बहुत आसान है आप किसी भी एप्लीकेशन का शॉर्टकट रन कमांड बना सकते है तो चलिए जानते है विंडोज रन कमांड शॉर्टकट कैसे बनाते है |
1. सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन पर राईट क्लिक करे और उसके बाद Properties पर क्लिक करें |
2. Properties विंडोज में Shortcut Tab पर जाने के बाद Shortcut key के सामने वाले Box में कोई भी letter/number टाइप करे
3. अब Apply करने के बाद OK कर दें |
अब आप अपने एप्लीकेशन को ओपन (Launch) करने के लिए Ctrl + Alt + Letter/Number इंटर करे | तो इस तरह से आप अपने Windows कंप्यूटर में किसी भी application का shortcut command create कर सकते है ताकि आप किसी भी application को जल्दी से जल्दी ओपन कर सकें |
अब आप अपने Computer में Shortcut Command use करके देख सकते है आपने जिस भी Application को चुना है अब वो एप्लीकेशन Shortcut command से ओपन हो जाएगी | तो इस तरह से हम Windows में Shortcut Command Create कर सकते है |
यह पोस्ट आपको अपने Windows Computer में किसी भी Application को Shortcut command से Launch करने में मदद करेगी |