🗄Pendrive से WRITE PROTECTION कैसे हटाते हैं ?
USB pendrive हम सभी बहुत इस्तेमाल करते हें और इसमें कई सारी फाइल स्टोर कर सकते हें, लेकिन कभी-कभी वायरस या किसी और कारण से इसमें write प्रोटेक्शन आ जाता हे जिससे हम pendrive का सही उपयोग या बिलकुल भी नहीं कर सकते हें
▶️pendrive से write protectioon को remove करने के लिए आपको बस कुछ आसन से step को फॉलो करने होंगे
step 1. सबसे पहले अपने keyboard से Win+R टाइप करे अब आपके सामने run बॉक्स ओपन हो गया हे इसमें regedit टाइप करें इससे आपके कंप्यूटर में Registry editor ओपन हो जायेगा और आपसे एक कन्फर्मेशन के लिए ओके के लिए कहेगा उसको yes कीजिये
step 2. अब Registry editor में यह फोल्डर को खोजना हे HKEY-LOCAL-MACHINE\SYSTEM\Currentcontrolset\control\soratedevicepolicies अब write protect पर right click करना हे और उसमे आपको एक वेल्यु जो की हेक्साडेसिमल में हे जिसको 1 से 0 कर दीजिये और अपने pc को restart करना हे इससे आपकी प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी l