🗄Pendrive से WRITE PROTECTION कैसे हटाते हैं ?

  🗄Pendrive से WRITE PROTECTION कैसे हटाते हैं ?



USB pendrive हम सभी बहुत इस्तेमाल करते हें और इसमें कई सारी फाइल स्टोर कर सकते हें, लेकिन कभी-कभी वायरस या किसी और कारण से इसमें write प्रोटेक्शन आ जाता हे जिससे हम pendrive का सही उपयोग या बिलकुल भी नहीं कर सकते हें



▶️pendrive से write protectioon को remove करने के लिए आपको बस कुछ आसन से step को फॉलो करने होंगे



step 1. सबसे पहले अपने keyboard से Win+R टाइप करे अब आपके सामने run बॉक्स ओपन हो गया हे इसमें regedit टाइप करें इससे आपके कंप्यूटर में Registry editor ओपन हो जायेगा और आपसे एक कन्फर्मेशन के लिए ओके के लिए कहेगा उसको yes  कीजिये



step 2. अब Registry editor में यह फोल्डर को खोजना हे HKEY-LOCAL-MACHINE\SYSTEM\Currentcontrolset\control\soratedevicepolicies  अब write protect पर right click करना हे और उसमे आपको एक वेल्यु जो की हेक्साडेसिमल में हे जिसको 1 से 0 कर दीजिये और अपने pc को restart करना हे इससे आपकी प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी l

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post