💠MONITOR NO DISPLAY PROBLEM IN COMPUTER TIPS IN HINDI
☣️कंप्यूटर की स्क्रीन का नो डिस्प्ले होना :
कई बार एसा होता हे की कंप्यूटर सही होते हुए भी मोनीटर में कोई डिस्प्ले या कुछ नहीं दिखाई देना या स्क्रीन पर कुछ नहीं दिखाई देता हे तो क्या करें
➡️मोनीटर पर कुछ नहीं दिखना इसके कई कारण हो सकते हें
1. मोनीटर को cpu से कनेक्ट करने वाली केबल का सही नहीं होना अगर ये सही नहीं हे या टूट या जल गई हे तो इसको बदल कर नई केबल डाल दे
2. जिस केबल को पॉवर सप्लाई से जोड़ते हें उसको भी चेक करें
3. cpu के अन्दर RAM में धुल जम जाने से भी कंप्यूटर का मोनिटर डिस्प्ले नहीं देता हे इसलिए ram को सावधानी पूर्वक निकाल कर साफ़ करना चाहिए और फिर वापस सही तरीके से लगनी चाहिए, इससे कंप्यूटर का मोनिटर डिस्प्ले कर देता हे
इस प्रकार हम कंप्यूटर की छोटी –छोटी प्रॉब्लम को घर बैठे ही सही का सकते हैं।