क्या आपके फोन से गायब हो गया है Play Store? इस आसान ट्रिक के जरिए करें रिस्टोर
कभी-कभी फोन में गलती से या किसी भी वजह से Play Store गायब हो जाता है तो यूजर्स परेशान हो जाता है| अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| फोन पर हाइड हुए प्ले स्टोर को दोबारा पा सकते हैं| कई बार कोशिश करने भी वे प्ले स्टोर का एक्सेस दोबारा नहीं पा सकते हैं| ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| हम आपको कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिनके जरिए आप अपने फोन पर हाइड हुए प्ले स्टोर को दोबारा से स्क्रीन पर देख सकते हैं|
कभी-कभी Play Store को लॉन्ग टच करने पर या डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक होने से मोबाइल मेन्यू से हाइड हो जाता है| डिसेबल होने पर प्ले स्टोर आसानी से एनेबल किया जा सकता है| यहां चेक करें सिंपल स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स पर जाएं|
स्टेप 2: सेटिंग्स में Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और Google Play Store के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: Enable का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें
स्टेप 5: प्ले स्टोर मोबाइल मेन्यू में शो करने लगेगा
स्टेप 6: प्ले स्टोर पर क्लिक करके ऑल ऐप्स अपडेट कर लें
स्टेप 7: आपका मोबाइल पूरी तरह अपडेट हो जाएगा
➖ इन स्टेप्स को फॉलो कर आप मोबाइल पर पहले की ही तरह सभी ऐप्स पर काम कर पाएंगे