VLC Media Player में YouTube वीडियो कैसे देखें ?

 

 VLC Media Player में YouTube वीडियो कैसे देखें  ?



Step 1: सबसे पहले आप youtube.com पर जाएं
YouTube पर जाने के बाद अपने मनपसंद का कोई भी Video सर्च कर लीजिए जिसको आप देखना चाहते हैं।

Step 2: Search करने के बाद वीडियो को Play कर लीजिए जब वीडियो प्ले हो जाए तो वीडियो को पॉज कर दीजिए और ऊपर की तरफ उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लीजिए।

Step 3: अब आप अपने कंप्यूटर में VLC Player को open कर लीजिए।

Step 4: ओपन करने के बाद सबसे ऊपर corner में Media ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर open network Stream पर क्लिक कीजिए।

Step 5: अब एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगी please enter a network URL के नीचे बॉक्स में यूट्यूब वीडियो का Link पेस्ट कर दीजिए।

Step 6: अब नीचे की तरफ play बटन पर क्लिक कीजिए अब एक सेकंड इंतजार कीजिए आप देखेंगे यूट्यूब वीडियो वीएलसी मीडिया प्लेयर में चलना शुरू हो गया है।

YouTube वीडियो को VLC Media Player पर क्यों देखें ?

🔷VLC Media Player में यूट्यूब वीडियो देखने पर आप बिना किसी एडवर्टाइजमेंट के वीडियो देख सकते हो.

🔷VLC Media Player में आप वीडियो का Effect चेंज कर सकते हैं अपने हिसाब से brightness, contrast सेट कर सकते हैं.
🔷आप brightness contrast को चेंज करके clear quality में देख सकते हैं।

🔷आप उस वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं

🔷यूट्यूब वीडियो को वीएलसी मीडिया प्लेयर में चलाते समय ही आप उस वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अलग से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है,

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post