Google अकाउंट Delete कैसे करें ?

 Google अकाउंट Delete कैसे करें ?


Google Account delete करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो_


Step 1: अपनी Mobile में Gmail App ओपन करें।


Step 2: Profile icon पर क्लिक करें।


Step 3: इसके बाद आपकी Gmail ID के नीचे “Manage your Google Account” लिखा होगा उसपर क्लिक करें।


Step 4: थोड़ा सा स्वाइप करें और “Data and privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step 5: फिर थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाए और more options सेक्शन में “Delete your Google Account” पर क्लिक करें।


Step 6: अपने Google अकाउंट का पासवर्ड डालें और “Next” पर क्लिक करें।



Step 7: आप चाहे तो अपने गूगल अकाउंट से जुड़े हुए सभी फाइल्स, फोटोस और कॉन्टैक्ट्स आदि डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद दिए हुए गाइडलाइंस पर टिक मार्क करके “Delete Account” बटन पर क्लिक करें।



जैसे ही आप Delete account ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post