Mobile में 4G Only Mode कैसे Enable करे ?

 

Mobile में 4G Only Mode कैसे Enable करे ? 


Step 1: सबसे पहले अपने फोन का Dialer Open करें।


Step 2: फिर आपको एक कोड टाइप करना है  *#*#4636#*#*


Step 3: ऊपर वाला कोड डायल करते ही Testing नामक एक स्क्रीन दिखाई देगी, जहां आपको तीन Option में से एक को Select करना होगा। यदि आप जिस सिम कार्ड कि Network Only 4G करना चाहते हैं अगर वह आपके फोन के 1 No. Slot में है तो आपको Phone information 1 Option पर क्लिक करना होगा, और यदि सिम कार्ड आपके फोन के 2 No. Slot में है तो आपको Phone information 2 Option पर क्लिक करना होगा।


Step 4: उसके बाद Set preferred network type: के नीचे एक Drop Down Menu है, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।


Step 5: Click करते ही एक Drop Down Menu Open होगा। थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और LTE Only को Select करें।

सिर्फ ये करते ही आपका SIM का Network Only 4G में हो जाएगा। और आप Internet का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post