Google Chrome Browser से Computer को Scan कैसे करें ?

 

Google Chrome Browser से Computer को Scan कैसे करें  ?



Step 1: सबसे पहले आप Google Chrome Browser को open करें।

Step 2: अब ऊपर की तरफ कोने में 3 डॉट पर क्लिक करें.

Step 3: Settings पर क्लिक करे ।

Step 4: अब Scroll down करके नीचे Advanced पर क्लिक करे ।

Step 5: फिर Scroll down करके नीचे आये और Clean up computer पर क्लिक करे ।

Step 6: अब न्यू विंडो ओपन होगा Find पर क्लिक करें l
Find पर क्लिक करते ही Online Checking start हो जायेगा l
अगर आप के कंप्यूटर या ब्राउज़र में कोई भी Harmful Software है तो उसको हटा देगा ।

इस तरह आप बिना किसी एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को क्लीन कर सकते हैं l

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post