प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें ?

 प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें ?

सबसे पहले आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे

इसके बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Awaassoft विकल्प में जाने पर report के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।

इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे A. Physical Progress Reports के सेक्शन में House Progress against the target financial year के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।

इसके आपके स्क्रीन के बाएं साइड में All state के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर सभी राज्य के लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना है।

राज्य को चुनने के बाद जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुनना है इसके बाद ग्राम पंचायत को चुनना है फिर चित्र में दिखाए गए अंको के कैप्चा कोड भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।

इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग आवास योजना में आवेदन किये है उसका नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते है।

इस प्रकार घर बैठे मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते है।
____________________________

रजिस्ट्रेशन नंबर से आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर Ex : BH123456789 भरकर submit करने पर आवास योजना में आपका नाम खुल जायेगा।


  • अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आवास योजना की लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को चुनना है इसी प्रकार पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके गांव की आवास लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post