Airtel Sim की Call History कैसे देखे ?

 Airtel Sim की Call History कैसे देखे ?

Airtel Sim में Delete Call Detail देखने के लिए आप मैसेज ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, आपको कस्टमर केअर को मैसेज भेजना होता है और फिर सारी कॉल हिस्ट्री आपके Email पर प्राप्त हो जाती है, इसके लिए आपको एयरटेल सिम के ऐप्प का उपयोग भी नही करना होता है।

फोन में में Message को ओपन करे।

इसके बाद Write Message को सिलेक्ट करे।

फिर यहाँ पर Write Message में EPREBILL लिखे और फिर Space के बाद जिस भी Month की Airtel Call Detail निकालना चाहते है, उस Month के First 3 Letter लिखे, जैसे कि अगर आप January महीने की Call Details Check करना चाहते है तो आपको इस तरह लिखना होगा।

EPREBILL JAN

इसके बाद यहां पर आपको अपना Email Id लिखना है, ध्यान रखे की इसमें अपना वही ईमेल आईडी इस मैसेज में लिखे जो आपके फोन में लॉगिन हो, और क्योकि इसी ईमेल पर आपको Call Detail की PDF फ़ाइल प्राप्त होगी,

फिर मैसेज को लिखने के बाद में Phone Number में 121 लिखे और Send करे।

अभी आपका मैसेज सफलतापूर्वक send हो जाएगा, और कुछ समय बाद आपको Airtel की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमे एक Pdf File password protected होगी।

इस Pdf File पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना है।

और इस फ़ाइल को ओपन करेंगे तो आपसे password मांगेगा, आपको message में प्राप्त password को डालके  open करने पर आपको सारी Delete Call Detail दिख जाएगी।

Note – Keypad mobile में आप Airtel, Jio Sim ही नही बल्कि Vodafone और Idea Sim की भी कॉल डिटेल को देख सकते है, इसके लिए ऑप्शन Vi App में ही मिल जाता है।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post