🍏Computer Me Keyboard Language Change Kaise Kare ?

  🍏Computer Me Keyboard Language Change Kaise Kare ?




💢First Method :


1. सबसे पहले सर्च बार में जाये और Panel को ओपन करे Clock, Language, and Region पर क्लिक करे |

2. अब Language पर क्लिक करे |

3. अब Add a Language पर क्लिक करे 

4. अब अपनी पसंद की किसी भी भाषा को सेलेक्ट करे और Add बटन पर क्लिक करे |


💢Second Method :


1. सबसे पहले सेटिंग एप ओपन करने के लिए Windows Key + I प्रेस करे |

2. अब Time & Language के आप्शन पर क्लिक करे |

3. अब Region & Language को सेलेक्ट करे |

4. अब Languages के अंदर Add a Language पर क्लिक करे और अपनी पसंद को किसी भी भाषा को सेलेक्ट कर ले |


➡️इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में Keyboard language Settings को change कर सकते है 


Note : अपनी language को other language में switch करने के लिए Language bar में जाकर manually बदल सकते है या फिर language को change करने के लिए Windows + Space key यूज़ कर सकते है |


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post