🐬Computer में Image/Photo से Text Copy कैसे करते हैं ?
Step 1 : सबसे पहले अपने Wndow PC में microsoft office के OneNote नाम के software को open करें.
Step 2 : अब अपने कंप्यूटर में इस software को open करने के बाद , एक ” blank page ” open करें .
Step 3 : अब वहां पर ” insert image ” के option पर click करें . और अपने PC से वो photo select करें जिससे आप text को copy करना चाहते हो . आप photo को copy और paste करके भी OneNote में insert कर सकते हैं .
Step 4 : Photo select करने के बाद अब उस image पर mouse से ” right click ” करके ” copy text from picture ” पर click करें.
Step 5 : Text को copy करने के बाद अब आप उसे Notepad या फिर कहीं पर भी paste कर सकते हैं . उसके बाद आपके Document Image se text copy हो जाएगा.
Note : इस software को use करने के लिए आपके पास Microsoft office install होना चाहिए , तभी ये trick काम करेगी.