📄Chrome Browser,Mozilla🔥Firefox,Microsoft Browser से History Automatic Delete कैसे करें?

  📄Chrome Browser,Mozilla🔥Firefox,Microsoft Browser से History Automatic Delete कैसे करें?


1. क्रोम से आटोमेटिक हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट कार्नर पर तीन डॉट्स वाले बटन पर क्लिक करे |


2. अब Setting पर जाकर क्लिक करे |


3. अब स्क्रॉल करके नीचे आये और Advanced पर क्लिक करे |


4. अब Privacy and security सेक्शन में आपको सबसे नीचे Content Settings दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |


5.  अब Cookies पर क्लिक करे |


6. अब अगली विंडोज में बस Keep local data only until you quit your browser के आप्शन को On कर दें |



बस हो गया अब जब भी आप क्रोम ब्राउज़र को बंद करेंगे तो सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी |



🌅Mozilla Firefox Browser में History Auto Delete करने का तरीका :


1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में फायरफॉक्स ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट कार्नर पर तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करे |


2. अब लेफ्ट में Privacy & Security के आप्शन पर क्लिक करें |


3. अब History सेक्शन के में Firefox will के ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करे और Never remember history को सेलेक्ट करें |



बस हो गया अब जब भी आप फायरफॉक्स ब्राउज़र को बंद करेंगे तो आपके द्वारा की गई सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी |



🗻Microsoft browser में History Auto Delete करने का तरीका :


1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट कार्नर पर तीन डॉट्स वाले बटन पर क्लिक करे |


2. अब settings पर क्लिक करें |


3. अब Choose what to clear पर क्लिक करे |


4. अब अगली विंडोज में बस Always clear this when I close the browser के आप्शन को On कर दें |



इस तरह से आप माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र से भी सर्च की गयी हिस्ट्री को आटोमेटिक डिलीट कर सकते है |


BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post