🔏Android Mobile का Pattern Lock या Password Lock कैसे तोड़ें ? Factory Reset के जरिए
Android Mobile का Pattern Lock या Password Lock Factory Reset के जरिए तोड़ने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो...
चेतावनी :
Factory reset करने पर आपके Mobile के Phone Storage का Image,Audio,Video,Document, मतलब सारा Data delete हो जाएगा
SD Card को छोड़कर !
Step::1. सबसे पहले Power button की मदद से Mobile को बंद / switch off करें।
Step::2. अब Power button + Home button + Volume down button को एक साथ दबाकर रखें, जब तक कि Screen पर Recovery mode न आ जाए ।
Note - यदि मोबाइल में Home का button न हो तो Volume Up + Power Key या Volume Down + Power Key का Use करें.
Step::3. मोबाइल Recovery mode खुलने के बाद आप Wipe Data/Factory Reset option को select करें।
ध्यान दें..
➡️Options पर ऊपर नीचे जाने के लिए Volume up और Volume down button का use करना है क्योंकि इसमें Touch काम नहीं करता है
➡️Ok करने के लिए Power button का use करना है ।
Step::4. Wipe Data/Factory Reset को select करने के बाद Yes delete all user data को select करें।
Step::5. Ok करते ही आपका मोबाइल Reboot होने लगेगा और थोड़ी देर के बाद बिना Lock के open हो जाएगा !
Thank you...