WhatsApp में किसी भी शब्द / Message को Bold, Italic, Strike कैसे बनायें ?
WhatsApp में किसी भी शब्द / Message को Bold, Italic, Strike करने के लिए नीचे दिए गये Tricks को follow करो_
Bold Letter में लिखने के लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] लगाना पड़ेगा.
जैसे : /StarTechnicalTricks/
---------------------------------
*StarTechnicalTricks*
इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप बोल्ड में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] अपने आप हट जायेगा.
Italic Letter में लिखने के लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे अंडरस्कोर [ _ ] लगाना पड़ेगा.
जैसे : _StarTechnicalTricks_
---------------------------------
Strike Letter में लिखने के लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे टिल्डे [ ~ ] लगाना पड़ेगा.
जैसे : ~StarTechnicalTricks~
---------------------------------
➡️ऐसा करने के लिए आप को बारी से पोस्ट में वो सब Symbol का उपयोग करना पड़ेगा ।
➡️Note : इसके लिए आपको अपना WhatsApp Update रखना होगा क्योंकि ये Old Version के साथ काम नहीं करता है.