कुछ Life Hacks जाने.
----------------------------
➡️दूध गर्म करते वक्त उसके फैलने का डर रहता है इससे बचने के लिए दूध गर्म करने वाले बर्तन के किनारों के चारों तरफ हलका तेल लगाएं, इससे दूध गिरेगा नहीं ।
➡️आलू को उबालते समय पानी में थोड़ा सा नमक डाल देने से आलू फटेंगें नहीं और इसका छिलका भी आसानी से उतर जाएगा ।
➡️गुड़ या चीनी के चासनी बनाते समय उसमें एक चम्मच दूध या नींबू का रस डाल दें इससे सारा मैल ऊपर आ जाता है।
➡️अपने नाक बंद करके तीन बार थूक निगलने से हिचकी रुक जाती है, करके देखना ।
➡️यात्रा के समय गाडी में उल्टी आये तो नमक लगाकर नींबू चूसने से उलटी आना और जी घबराना बंद हो जाता है ।
➡️5 मिनट के लिए प्याज का छिलका उतारकर पानी में डालकर छोड़ दें । इससे जब आप प्याज काटते है तो आँसू नहीं निकलते और ना हीं आँखों में जलन होती हैं ।
➡️एक महीने में एक बार मिक्सर में नमक डालकर चला देने से मिक्सर के ब्लेड तेज हो जाते है ।
➡️दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में कच्ची हरी मिर्च डाल दे दही जबरदस्त जमेंगी ।
➡️अगर आपकी नींद नहीं आ रही हैं तो 99 से उलटी गिनती शुरू कीजिए, अधिकतर आप गिनती पूरी होने के पहले हीं सो जाऐंगे ।
या,
आपकी नींद नहीं आ रही हैं तो अपनी पलके 1 मिनट तक जोर - जोर से झपकाऐ कुछ देर में हीं नींद आ जाऐगी ।
➡️अगर आपके सिर में कभी भी सरदर्द हो तो उस दर्द को दूर करने के लिए Sprite से अच्छी पूरी दुनिया में कोई Drink नहीं है । यह दवाई से भी तेज काम करती है ।
➡️आपके होठों की त्वाचा काली हो गयी है तो किसी भी तेल में चाय पाउडर या काँफी पाउडर लगाकर 5 मिनट तक अपने होंठों को छोड दें, होठ एकदम गुलाबी हो जाऐगा ।
➡️दाँतो का पीलापन दूर करने के लिए 2,3 बूंद सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाकर दाँतो को साफ करें।
➡️अगर आपके हाथ पांव में कंपन की समस्या आ रही है तो आप रात में खाने के बाद लौंग चबाकर गर्म पानी पी लें
आपको समस्या से आराम मिल जाएगा ।
➡️फिटकरी को पानी में डुबोकर इसके हलके हाथों से चेहरे पर मलें फिर सादा पानी से धो लें, चेहरे से झुर्रियां दूर हो जाएगा ।
➡️प्याज को काट कर ब्लब या ट्यूबलाईट के साथ बांधने से मच्छर व छिपकली नहीं आते ।
➡️नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से सिर धोने से बाल गिरने बंद हो जाते हैं