This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को Fix कैसे करें ?

 

This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem को Fix कैसे करें  ?



This Copy Of Windows Is Not Genuine के मेसेज को हटाने के लिये जो फाइल अपडेट हुई है उनमे से एक फाइल Uninstall करना पड़ेगा, उसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर This Copy Of Windows Is Not Genuine का Message हट जायेगा, इसके लिये आप निचे दिए गये स्टेप को follow करे।

Method : 1


Uninstall Update

स्टेप 1 – सबसे पहले Control Panel पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – System And Security पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब Windows Update Section में View Instaled Update पर क्लिक करे।

स्टेप 4 -अब आपके कंप्यूटर में जो भी फाइल Update हुई है, सब आपको दिखाई देगी, उसमे Update For Microsoft Windows {KB971033} को Uninstall करे, Uninstall करने के लिये फाइल पर क्लिक करे, फिर उपर की तरफ Uninstall पर क्लिक करे और फिर Computer को Restart करे।

Method 2: 


Use SLMGR-REARM Command

स्टेप 1 – सबसे पहले Start पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – अब Run Box में Cmd टाइप करे।

स्टेप 3 – Cmd को ओपन करे।

स्टेप 4 – अब Command बॉक्स में SLMGR-REARM टाइप करके Enter दबाये, फिर आपके सामने एक Massage show होगा Ok पर क्लिक करे।

स्टेप 5 – लास्ट में अपने systems को Restart करे, रीस्टार्ट करने के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर This Copy Of Windows Is Not Genuine का Massage गायब हो गया है, अब आप कोई भी Them या वालपेपर लगा सकते है।

This Copy Of Windows Is Not Genuine के Message के कारण जब भी हम Desktop पर कोई भी wallpaper सेट करते है तो वो Automatic Remove हो जाता है, और ब्लैक स्क्रीन दिखाई देता है, जिसके कारण हमे बहुत Problem होती है। कंप्यूटर पर काम करते करते आटोमेटिक सेटिंग्स Change होती रहती है, जिसे हमे कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है।

This Copy Of Windows Is Not Genuine की Problem तब होती है, जब हम Windows को Update करते या Windows Automatic Update हो जाती है, Windows Update होने से Microsoft Company को ये पता चल जाता है आपका Windows Duplicate है।

BiharPCWorld

Hello Dosto! कैसे हो आप सभी,मैं BiRAAZ.(Birbal) बिहार के बेगूसराय जिला से जीतपूर/समसा गाँव का रहने वाला हूँ . मेरा Website: https://Startechnicaltricks.com/पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार,इस Site पर आपको Computer Tips.Internet Tips.Mobile Tips.Apps & Software Tips.Blogger Tips.Repairing Tips.Technology Tips.Website Links.Education Tips.Entertainment.And other related Hindi tips & tricks से related पोस्ट देखने को मिलेगा अगर आपको हमारी Website पसंद आये तो Like/Share/Comments जरुर करें !!Thank you!!

Post a Comment

Previous Post Next Post